लोक कल्याण शिविर 18 को जौरा में
मुरैना 14 जून07- ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तथा ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से अवगत कराने के उध्देश्य से मुरैना जिले के जौरा में 18 जून को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव ने बताया कि इस शिविर में शिकायती आवेदन विभागवार प्राप्त किये जायेंगे तथा मौके पर ही शिकायतों के निराकरण के प्रयास किये जायेंगे । शिविर में जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर योजनाओं की जानकारी से अवगत करायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें