मंगलवार, 12 जून 2007

हाल ही में हुई मोंतो का कारण हीट स्ट्रोक एवं अधिक उम्र होना बताया

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताए गर्मी से बचने के उपाय

हाल ही में हुई मोंतो का कारण हीट स्ट्रक एवं अधिक उम्र होना बताया

 

मुरैना 11 जून07- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिमनी के अन्तर्गत ग्राम रतीराम का पुरा में विगत दिनों होने वाली मौतों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने बताया है कि ये मौतें हीट स्ट्रीक के कारण होना संभावित हैं । रामचरन 80 वर्ष निवासी रतीराम का पुरा एवं रामजीलाल पाराशर 50 वर्ष निवासी भदौरिया का पुरा भागवत कथा सुन रहे थे, उसी दौरान उन्हें चक्कर एवं घबराहट की शिकायत होने पर निजी चिकित्सक से उन्होंने इलाज करवाया, किन्तु 10 जून को उनकी मृत्यु हो गई । इसी प्रकार सुखिया बाई 90 वर्ष निवासी ग्राम लहर को बहुत समय से फोड़ा या कैंसर था, जिसका ग्वालियर का इलाज चल रहा था, की मृत्यु 9 जून को हो गई । ग्राम लहर की ही श्रीमती जासो 60 वर्ष की मृत्यु 9 जून को हुई, जो दमा की मरीज थी । उपरोक्त सभी मृतकों की आयु अधिक होने तथा गर्मी भी अधिक होने के कारण हीटस्ट्रीक से मृत्यु होना संभावित है । ग्राम में चिकित्सकों के दल द्वारा भ्रमण करने पर किसी अन्य व्यक्ति को इस प्रकार की कोई बीमारी नहीं पाई गई ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है,कि गर्मी के मौसम में बाहर निकलने से पूर्व पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं कानों को ढंककर चलें । पूरे कपड़े पहनने से कपड़े गर्मी में कुचालक का काम करते हैं, जिससे शरीर का तापमान नहीं बढता है । अत्यधिक गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी होने की संभावना रहती है । अत: अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए । अधिक लाभ के लिए पानी में ओ.आर.एस.का घोल बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है । बच्चों एवं वृध्दों को खासतौर से गर्मी एवं धूप से बचना चाहिए । इन्हें लू लगने की अधिक संभावना रहती है । अधिक आवश्यकता होने पर ही दोपहर में निकलें एवं छायादार स्थान पर ही रूकें । इन्हीं उपायों से गर्मी में लू लगने से बचा जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :