तहसील मुरैना में चलित न्यायालयों का कार्यक्रम निर्धारित
मुरैना 11 जून07- आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना एवं कलेक्टर मुरैना के निर्देशों के अनुसार माह जून में चलित न्यायालयों का आयोजन किया जा रहा है । तहसीलदार मुरैना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रिठोरा कलां में 13 जून को, ग्राम जखौना में 14, बरेथा में 15, बडाेखर में 18, विचौला में 19, पढावली में 20, मुरैना गांव में 21, किशनपुर में 23, गंजरामपुर में 25, पिपरसेवा में 26, हांसई मेवदा में 27, धनेला एवं डोंगरपुर लोधा में 28 एवं कुल्हाड़ा तथा मऊखेड़ा में 29 जून को चलित न्यायालय आयोजित किए जाएगें ।
इन चलित न्यायालयों में ग्रामों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने, खसरे व नक्से में बटांकन, स्थल निरीक्षण, बी-1 का वाचत, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं का वितरण तथा प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा । चलित न्यायालयों में प्रभारी अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें