बुधवार, 11 नवंबर 2020

चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा और आईजी शर्मा ने मतगणना का किया निरीक्षण

चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा और चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रही मतगणना का विधानसभावार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
    चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा और आईजी श्री शर्मा ने प्रत्येक विधानसभा मतगणना कक्ष में पहुंचकर चल रही मतगणना का निरीक्षण कर रिटर्निंग ऑफीसरों और प्रेक्षकों से चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक राउण्ड की स्थिति को भी देखा।


FFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFFF

ग्वालियर टाइम्स Gwalior Times www.gwaliortimes.in 

www.gwaliortimeslive.com

www.awazehind.in

ZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZZ 

कोई टिप्पणी नहीं :