संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 20 जिलों के अन्तर्गत जिला मुरैना संचालित हॉकी फीडर सेंटर प्रांरभ करने के निर्देश दिए गए है। कोरोना काल में हॉकी फीडर सेंटर प्रांरभ करने एवं इनकी चयन प्रक्रिया में विलम्ब हुआ है। हॉकी फीडर सेंटर में नवीन प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, जिनकी आयु 08 से 14 वर्ष के मध्य हो (01 जनवरी 2021 की स्थिति में)। विशेष प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन 18 वर्ष की आयु तक किया जा सकेगा।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य 03 सदस्यों की समिति संचालनालय स्तर से गठित किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिनके द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। उपुर्यक्त आयु को दृष्टिगत रखते हुए हॉकी खेल में रूचि रखने वाले इच्छुक खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों, प्रशिक्षकों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय पर संचालित हॉकी फीडर सेंटर में चयन के लिए रजिस्ट्रेशन, पंजीयन 17 से 18 नवम्बर 2020 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, मेला ग्राउण्ड परिसर के पास, मुरैना में प्रातः 11 से सायं 5 बजे सम्मिलित कराने हेतु आयु संबंधी मूल दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बोर्ड अंकसूची एवं उक्त दस्तावेजों की 02-02 प्रतियों में छायाप्रतियाँ सहित, 02 फोटोग्राफ्स, स्थानीय मूलनिवासी संबंधी दस्तावेजों सहित उपस्थित होने हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें, जिससे मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना हॉकी फीडर सेंटर हेतु केवल रजिस्ट्रेशन, पंजीयन दर्ज प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन, ट्रायल 19 नवम्बर 2020 प्रातः 07 बजे को गठित समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति किया जा सकें। हॉकी फीडर चयन ट्रायल के संबंध अधिक जानकारी हेतु खेल और युवा कल्याण अधिकारी एवं हॉकी कोच श्री अविनाश सिंह राजावत से कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें