जिला उपार्जन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयनुसार स्थापित उपार्जन केन्द्रों में परिवर्तन कर संशोधन किया है।
नवीन आदेशानुसार वर्तमान उपार्जन स्थल समिति मुख्यालय पचोखरा के स्थान पर कृषि उपज मंडी कैलारस उपार्जन केन्द्र बनाया है। इसी तहर वर्तमान में उपार्जन केन्द्र समिति मुख्यालय धमकन के स्थान में संशोधन कर ग्राम गुढ़ा आसन किया है। एस.डब्ल्यू.सी. जींगनी के स्थान पर संस्था मुख्यालय बड़ागांव नावली उपार्जन केन्द्र बनाया है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें