पत्रकार अशोक शर्मा की माताश्री का निधन
मुरैना..पत्रकार अशोक शर्मा की माताजी रेवती देवी का विगत दिवस धिन हो गया ,केशव कालोनी निवासी अशोक शर्मा के निवास पर आज दिवंगत रेवती शर्मा को शहर के पत्रकार व राजनैतिक दलों के नेताओं ने पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गुढा चम्बल निवासी रेवती देवी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गईं है उनके पुत्र अशोक शर्मा पत्रकार है और सुरेश शर्मा भाजपा के नेता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें