रविवार, 15 नवंबर 2009

फोन बंद साहब नींद मेंऔर वे फोन लगाते रहे

मुरैना 15 नवंबर एक मजेदार खबर है, मुरेना की बिजली कटौती और फर्जी बिल बाँट कर फर्जी वसूली मामले में चल रही एक अति उच्च स्तरीय गोपनीय छानबीन में कल पूरे दिन भर और देर रात दस बजे तक मुरैना के बिजली अधिकारीयों के मोबाइल और फोन ट्रेस किये जाते रहे । हाई प्रोफाइल ट्रेसिंग का बडा मजेदार परिणाम रहा । पूरी खबर मुरैना में बिजली बहाल होने के बाद । फिलहाल यहाँ बिजली नहीं है । समाचार एवं फोटो प्रेषक ध्यान दें हमें आपके फोटो एवं समाचार समय पर मिल रहे हैं । मुरेना में बिजली बहाल होते ही इनका प्रकाशन कर दिया जायेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :