नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 : कन्ट्रोल रूम की स्थापना
मुरैना 19 नवम्बर 09/ नगरीय निकायों के निर्वाचन निर्वाध एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है । इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 226496 रहेगा । यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा । प्रत्येक कर्मचारी अपनी-अपनी पाली के कार्य के प्रति पूर्णत: उत्तरदायी होगे ।
जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण श्री के.पी.पांडे इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी रहेंगे कन्ट्रोल रूम में प्रात: 10.30 से 5.30 तक शिकायत कार्य हेतु कनिष्ठ लेखा अधिकारी श्री कप्तानसिंह उपलब्ध रहेंगे । प्रथम पाली प्रात: 6 से दोपहर 1 बजे तक कार्य करेगी । इसमें सहायक शिक्षक प्री.मे.बालक छात्रावास श्री हरीसिंह और भृत्य श्री करन सिंह रहेंगे । द्वितीय पाली दोपहर 1 बजे से सायं 8 बजे तक कार्य करेगी इसमें क्राफ्ट शिक्षक आदर्श आश्रम श्री अरिहन्त लाल जैन और चौकीदार श्री रामस्वरूप जाटव रहेंगे । तृतीय पाली सायं 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी । इसमें सर्वश्री रविशंकर शर्मा, अब्बास मोहम्मद कुर्रेशी, ओमप्रकाश खटीक और सियाराम शाक्य डयूटी करेंगे । श्री रविशंकर शर्मा 19 से 25 नवम्बर तक तथा श्री कुर्रेशी 26 से 2 दिसम्बर तक आगे भी 7-7 दिन के खडों में कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे । रिजर्व पाली में उ.श्रे.शिक्षक श्री जे.पी.जायस पो. मै.बा. छा. मुरैना और चौकीदार श्री बदन सिंह नैगी रहेगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें