एन.पी.शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित
मुरैना.श्री एनपीशर्मा प्रातांध्यक्ष पेंन्शर्न्स एसो. म.प्र. एवं पूर्व प्रातांध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ म.प्र. के आकस्मिक निधन पर पेंन्शनर्स एसो. जिला शाखा मुरैना द्वारा श्री एम.एस. नागलीय की अध्यक्षता में एवं शोकसभा का आयोजन किया गया।
श्री नागलीय जी ने बताया कि शर्मा का निधन पेर फिसलने से उनके पखोंरे की हडडी टूटने से दिंनाक 17 नवम्बर09 को हुआ
। वे 80 वर्ष के थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये है। जिला शाखा मुरैना द्वारा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु तथा उनके परिवार के हुई क्षति के सहन करने हेतु परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की। प्रार्थना के करने वालों में श्री ओपी पलिया कोषाध्यक्ष, श्री गोपालदास गर्ग महामंत्री एवं श्री एमएस नागलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि े पेन्शर्स उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें