ग्वालियर टाइम्स के 5 वर्ष पूर्ण, छठवें वर्ष में प्रवेश
हवायें लाख रोकें रास्ता, आंधियॉं बनकर ।
मगर वो छा ही जाते हैं, जो बादल घिर कर आते हैं ।।
स्वयंसेवी संस्था नेशनल नोबल यूथ अकादमी द्वारा संचालित एवं स्वामित्वाधीन वेबसाइट ग्वालियर टाइम्स www.gwaliortimes.com ने आज 16 नवम्बर 2009 को अपने पंजीयन व संचालन के 5 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं और यह वेबसाइट आज छठवें वर्ष में प्रवेश कर गयी है , यह वेबसाइट 16 नवम्बर 2004 को पंजीकृत एवं प्रारम्भ होकर संचालित होना शुरू हुयी थी । इस अवसर पर हम अपने सभी शुभेच्छुओं, सहयोगियों, विज्ञापनदाताओं, पाठकों एवं इण्टरनेट व्यूयर्स के शुक्र गुजार हैं जिनके असीम प्यार, सहयोग एवं स्नेह से एक लम्बा दौर बिना व्यवधान हमने आज पूरा कर लिया । शेष बातें विशेष संपादकीय में
– नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रधान संपादक ग्वालियर टाइम्स समूह
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें