सोमवार, 1 सितंबर 2008

भारी अघोषित बिजली कटौती बदस्‍तूर जारी, इस सप्‍ताह कुछ यूं कटी बिजली

भारी अघोषित बिजली कटौती बदस्‍तूर जारी, इस सप्‍ताह कुछ यूं कटी बिजली

मुरैना 1 सितम्‍बर 08, अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में भी भारी बिजली कटोती चम्‍बल घाटी में जारी रही । अघोषित व अन्‍धाधुन्‍ध की जा रही इस बिजली कटौती का सोमवार 25 अगस्‍त का हाल समाचार आप पढ़ चुके हैं । अब मंगलवार से रविवार 31 अगस्‍त तक का ताजा समाचार इस प्रकार है-

मंगलवार 26 अगस्‍त को सुबह साढ़े पॉंच बजे प्रांरंभ हुयी बिजली कटौती के कारण देर रात 8 बजे तक पूर्णत: समूची चम्‍बल घाटी में बिजली बन्‍द रही । इसके बाद हर एक घण्‍टे बाद रात ढाई बजे तक आध आध घण्‍टे के लिये बिजली कटती रही ।

बुधवार 27 अगस्‍त को सुबह साढ़े चार बजे से बिजली कटौती प्रारंभ हुयी, नियमित (वर्ष भर रोजाना) होने वाली तीन घण्‍टे की बिजली कटौती (प्रात: आठ बजे से दोपहर 11 बजे तक के बाद हर घण्‍टे बाद आधा आधा घण्‍टे के लिये बिजली रात डेढ़ बजे तक कटती रही ।

गुरूवार 28 अगस्‍त को प्रात: साढ़े छ: बजे प्रारंभ हुयी बिजली कटौती बुधवार की तरह रात साढ़े 11 बजे तक चलती रही ।

शुक्रवार 29 अगस्‍त को भी प्रात: साढ़े छ: बजे से प्रारंभ हुयी बिजली कटौती रात साढ़े 12 बजे तक बुधवार की तरह चलती रही ।

शनिवार 30 अगस्‍त का हाल शुक्रवार की तरह रिपीट हुआ ।

रविवार 31 अगस्‍त को सारे दिन सुबह साढ़ छ: बजे से प्रांरंभ हुयी बिजली कटोती नियमित कटौती के साथ ही सारा दिन रात 10 बजे तक कटती रही ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :