बुधवार, 3 सितंबर 2008

उमा भारती के कार्यक्रम और भाषण के दौरान बिजली काटी, अंधेरे में बिना माइक के जम कर गरजीं भाजश नेता

उमा भारती के कार्यक्रम और भाषण के दौरान बिजली काटी, अंधेरे में बिना माइक के जम कर गरजीं भाजश नेता

मंगलवार को सुबह छ: बजे से गोल है बिजली

मुरैना 2 सितम्‍बर 08, आज सुबह छ : बजे से शहर मुरैना में रात्रि 9 बजे तक समाचार लिखे जाने के वक्‍त तक बिजली पूरी तरह गोल है । आज दिन भर पूर्णत: बिजली बन्‍द रहने के बाद शाम सात बजे आयी बिजली भाजशपा नेता उमा भारती के कार्यक्रम प्रांरंभ होते ही फिर गुल हो गयी, और उमा भारती के कार्यक्रम के दौरान हर तीन मिनिट बाद बिजली गुल होती रही, सुश्री भारती ने अपने भाषण का अधिकांश भाग अंधेरे में ही पूरा किया, इस दौरान बिजली कटौती के कारण कई बार माइक और लाउडस्‍पीकर बन्‍द होने से उमा भारती के भाषण का अधिकांश भाग जनता नहीं सुन सकी ।    

 

कोई टिप्पणी नहीं :