एयरटेल की मोबाइल सेवायें पूरी तरह ठप्प,30 घण्टे से ठप्प पड़ा है एयरटेल नेटवर्क , कस्टमर केयर बन्द
मुरैना 5 सितम्बर 08, कल 4 सितम्बर दोपहर 12 बजे से आज 5 सितम्बर को शाम 5बजे तक एयरटेल की मोबाइल सेवायें पूरी तरह चम्बल घाटी में ठप्प हो गयीं हैं ।
एयरटेल उपभोक्ताओं ने बताया कि एयरटेल के नेटवर्क सिग्नल्स पूरी तरह गायब हो गये हैं । और कस्टमर केयर नंबर भी कल से नहीं लग रहा है । एयरटेल के किसी भी शिकायती नंबर पर अन्य किसी नेटवर्क से फोन करने पर भी अटैण्ड नहीं किये जा रहे हैं ।
कल सदोपहर 12 बजे से अर्थात 30 घण्टे से ठप्प पड़ा एयरटेल नेटवर्क खबर लिखे जाने तक चालू नहीं हो सका था ।
कई उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतें भारत सरकार के संचार मंत्रालय तथा ट्राई को इस सम्बन्ध में भेजीं हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें