पंचायत मंत्री की अनुशंसा पर साढे ग्यारह लाख रूपये के निर्माण कार्य स्वीकृत
मुरैना 3 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के अंन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख 55 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है।
मुरैना जनपद के ग्राम जखौदा, नूराबाद, बरेन्डा और एेंती में सी.सी.खंरजा निर्माण के लिए 3 लाख 40 हजार 500 रूपये स्वीकृत किये गये हैं । इन कार्यों के लिए 3 लाख 54 हजार रूपये की राशि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत भी स्वीकृत की गई है । स्वराज भवन के लिए ग्राम रिठौरा में 1 लाख 75 हजार रूपये और सिहौरा नूराबाद में 2 लाख रूपये, ग्राम वमूरवसई डांडेवाली माता के पास विश्राम भवन के निर्माण हेतु 1 लाख 90 हजार रूपये तथा नूराबाद और पूर पढावली में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये मंजूर किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें