उमा भारती कल चम्बल में आयेंगीं, भिण्ड मुरैना का तूफानी दौरा
कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की
मुरैना 1 सितम्बर 08, भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष सुश्री उमा भारती कल दो सितम्बर को चम्बल के दौरे पर आ रहीं हैं । भाजशपा के मुरैना जिला प्रवक्ता हरीशंकर कटारे एडवोकेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुश्री भारती विशाल आमसभाओं को भिण्ड एवं मुरैना में सम्बोधित करेंगीं ।
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सुश्री साध्वी उमा भारती 2 सितम्बर को भिण्ड से प्रस्थान कर मुरैना जिला के बुधारा, पोरसा, अम्बाह एवं दिमनी पर आयोजित स्वागत व अभिनन्दन समारोहों के उपरान्त सायं 4 बजे मुरैना सर्किट हाउस पर पधारेंगीं तथा सायं 5 बजे राम जानकी मन्दिर जीवाजी गंज मुरैना के विशाल प्रांगण में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगीं । इसके उपरान्त सुश्री भारती शिवपुरी के लिये प्रस्थान करेंगीं ।
भाजशपा के लगभग 200 कलमबद्ध हस्ताक्षरित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने सुश्री उमाभारती के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें