गुरुवार, 24 अप्रैल 2008

राज्य ओपन स्कूलों के हायरसेकण्‍ड्री के नतीजे घोषित

राज्य ओपन स्कूलों के हायरसेकण्‍ड्री के नतीजे घोषित

42.20 प्रतिशत छात्र हुए पास

मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा जनवरी 2008 में ली गई हायर सेकण्डरी परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिये गये। इसमें 42.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। नतीजों को राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर भी देखा जा सकेगा।

कायम 240 अध्ययन केन्द्रों के जरिए 11 हजार 816 नए छात्र और 12 हजार 531 पूर्व के वर्षों के पात्र छात्र शामिल थे। परीक्षा प्रदेश में 170 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। उल्लेखनीय तौर पर 1104 छात्र पहले नंबर पर पास हुए। इसी तरह 5243 छात्र द्वितीय श्रेणी और 3923 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए।

इस परीक्षा में फेल और इसके पहले की परीक्षाओं के ऐसे पात्र छात्र नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कर अगली परीक्षा में बैठ सकेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :