मुरैना की पेयजल समस्या : शिकायतों हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
मुरैना 22अप्रैल 08/ पेयजल समस्या से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड कार्यालय मुरैना में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है । कन्ट्रोलरूम का दूरभाष क्रमांक 233393 रहेगा तथा इसके प्रभारी सहायक मानचित्रकार श्री शिवचरन लाल शर्मा रहेंगें ,जो प्राप्त शिकायतों को पंजी में दर्ज कर मॉनीटरिंग करेंगे ।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मुरैना श्री ओ.पी. गुप्ता के अनुसार कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री शिवचरन लाल शर्मा प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक कन्ट्रोल रूम में रहेंगे । समय पालक श्री राजेन्द्र सिंह यादव सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा श्री विनोद कुमार बादल दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कन्ट्रोल रूम में डयूटी करेंगें । अवकाश के दिनों में भृत्य श्री विजय सिंह सोमबार एवं बुधवार तथा श्री देवेन्द्र शिरोमणि मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार ,शनिवार और रविवार को प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक कन्ट्रोल रूम में दूरभाष पर उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें