मंगलवार, 22 अप्रैल 2008

23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 21 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

       तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में प्रा. शा. जरेरूआ में 151 से 154 तक, आंगनवाड़ी भवन धनेला में 155 से 159 तक, मा.शा. नूरावाद में 160 से 163 तक, प्रा. शा. भर्राड में 166 से 172 तक, पंचायत भवन बामोर कलां में 173 से 177 तक के मतदताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

कोई टिप्पणी नहीं :