गुरुवार, 24 अप्रैल 2008

उचित मूल्य दुकानों का कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण, समर्थन मूल्य पर 18819 क्विंटल गेहूं की खरीदी

उचित मूल्य दुकानों का कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

समर्थन मूल्य पर 18819 क्विंटल गेहूं की खरीदी

मुरेना 23 अप्रैल 08 // जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन के वितरण हेतु शुरू की गई वितरण व्यवस्था के तहत अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज छैरा, मुरैना गांव एवं जौरा में दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्टॉक रजिस्टर की प्रविष्टियों का जायजा लिया । भ्रमण के समय एक व्यक्ति पर तीन कार्ड पाये गये । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने पूछा कि ये किस- किस के हैं, व्यक्ति द्वारा बताया गया कि एक मेरा मेरी माँ का, दूसरा मेरे भाई व पिता का और तीसरा मेरी पिताजी-माताजी का है, कलेक्टर श्री त्रिपाठी इन तीनों कार्डों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को इसकी विस्तृत जांच कर कार्ड बनाने वाले दोषी अधिकारी के विरूध्द कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिये । उन्होने कार्ड बनाने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि माता पिता के साथ रहने वाले किसी भी व्यक्ति का पृथक परिवार कार्ड नहीं बनाया जाय, परिवार से पृथक कार्ड तभी बनाया जाय जब व्यक्ति की शादी हो चुकी हो और उसका परिवार पृथक हो गया हो ।

       भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आज जौरा मंडी में पहुंच कर गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय कहा कि एफ.ए.क्यू. स्तर के गेहूं का समर्थन मूल्य 1000 रूपये और राज्य सरकार के बोनस 100 रूपये कुल 1100 रूपये से कम में विक्रय न होने पाये । एफ.ए.क्यू. स्तर का ही साफ- सुथरा गेहूं खरीदा जाय । निरीक्षण के दौरान विजातीय किस्म का गेहूं पाये जाने पर कलेक्टर ने किसानों को सलाह दी कि वे गेहूं को छान कर लाये ताकि उन्हें एफ.ए.क्यू. स्तर गेहूं का मूल्य प्राप्त हो सके । उल्लेखित है कि कृषि उपज मंडी समिति जौरा में आज 550 क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई है । मुरैना जिले में अभी तक 18819 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । इसके लिए किसानों को 2 करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है । भ्रमण के दौरान खाद्य अधिकारी श्री दोहरे, एस.डी.एम. डा. दौलतानी एवं मंडी अध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :