गर्मियों की छुट्टियों में भी मिलेगा मध्यान्ह भोजन पौने दो करोड़ रूपये और 62218 क्विंटल गेहूं आवंटित
मुरैना 22 अप्रैल 08/ राज्य शासन के निर्देशानुसार गर्मियों की छुट्टियों में माहमई-जून के समस्त दिवसों में प्राथमिक शालाओं के बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जायेगा । प्राथमिक शालाओं के सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित करने के लिए 62 हजार 218 क्विंटल 18 किलो गेहूं और 1 करोड़ 74 लाख 08 हजार 515 रूपये की राशि आवंटित की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को माध्यान्ह भोजन वितरण हेतु जनपद पोरसा को 21 लाख 48 हजार 493 रूपये और8111 क्विंटल 97 किलो गेंहूं , अम्बाह को 21 लाख 85 हजार 386 रूपये और 8292 क्विंटल 02 किलो गेहूं, मुरैना को 36 लाख 07 हजार 662 रूपये और 15 हजार 477 क्विंटल 16 किलो गेंहूं , जौरा को 23 लाख 25 हजार 491 रूपये और 8757 क्विंटल 20 किलोगेहूं , कैलारस को 18 लाख 08 हजार 991 रूपये और 6684 क्विंटल 97 किलो गेहूं, पहाडगढ़ को 19 लाख 40 हजार 825 रूपये और 6755 क्विंटल 10 किलो गेहूं तथा सबलगढ़ को 19 लाख 03 हजार 493 रूपये और 8123 क्विंटल 42 किलो गेहूं का आवंटन सौपा गया है ।
नगरीय क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पोरसा को 1 लाख 65 हजार 029 रूपये, अम्बाह को 1 लाख 74 हजार 527 रूपये, मुरैना को 5 लाख 20 हजार 452 रूपये , बानमोर को 1 लाख 15 हजार 016 रूपये , जौरा को 1 लाख 28 हजार 246 रूपये , कैलारस को 88 हजार 169 रूपये, सबलगढ़ को 2 लाख 15 हजार 483 रूपये और झुण्डपुरा को 56 हजार 821 रूपये की राशि जारी की गई है ।
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति की प्राथमिक आश्रम शालाओं के बच्चों को भी गर्मियों की छुट्टियों में सभी दिवसों में मध्यान्ह भोजन दिया जायेगा । इसके लिए पोरसा को 3294 रूपये और 2 क्विटल 20 किलो गेंहूं, अम्बाह को 5765 रूपये और 3 क्विंटल 84 किलो गेहूं, मुरैना को 7137 रूपये और 4 क्विंटल 76 किलो गेहूं, जौरा को 2745 रूपये और एक क्विंटल 83 किलो गेहूं , कैलारस को 2745रूपये और एक क्विंटल 83 किलो गेहूं तथा सबलगढ़ को 2745 रूपये और एक क्विंटल 83 किलो गेहूं आवंटित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें