बुधवार, 23 अप्रैल 2008

नहर मजबूतीकरण के लिए सबा चार लाख रूपये मंजूर

नहर मजबूतीकरण के लिए सबा चार लाख रूपये मंजूर

मुरैना 22 अप्रैल 08 / कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर आर.एम.सी. नहर की 30 एल. और 31 एल. डिस्ट्रीव्यूटरी के मजबूती करण के लिए 4 लाख 25 हजार 800रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदानकी है । कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी अध्यक्ष जल उप भोक्ता संस्था वावड़ीपुरा सबलगढ़ रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :