दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
मुरैना 21 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक में अपमिश्रित एवं सिंथेटिक दूध के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दूधके नमूने लेने की कार्रवाई निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में बताया गया है कि माह मार्च और अप्रेल में अभी तक दूध के 7 तथा डालडा और सारसों तेल का एक एक और कोल्ड ड्रिंक्स के दो नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये । बैठक में निर्णय लिया गया कि नमूनों की तत्काल जांच के लिए भोपाल से चलित प्रयोग शाला लाने हेतु और खाद्य निरीक्षकों का विशेष दल मुरैना भेजने हेतु नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को पत्र लिखा जाय । मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुरैना को दूध एवं दुग्ध पदार्थों के विक्रेताओं की पंजीकृत सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर एसडीएम मुरैना, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, सीएसपी मुरैना और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुरैना उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें