मंगलवार, 4 मार्च 2008

लोक कल्याण शिविर में 867 प्रकरण निराकृत

लोक कल्याण शिविर में 867 प्रकरण निराकृत

मुरैना 03 मार्च 2008/ विकास खण्ड सबलगढ़ के ग्राम रामपहाड़ी में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर गत दिवस सम्पन्न हुआ । शिविर में प्राप्त 867 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया । जिसमें राजस्व विभाग के 27, पशु चिकित्सा के 556, आयुर्वेद के 71, स्वास्थ्य के 202, शिक्षा के एक, विद्युत विभाग का एक तथा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 4 प्रकरण थे । शिविर में 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की दो महिलाओं की वृध्दावस्था पेंशन 150 से बढ़ाकर 275 रूपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए गये । ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :