मंगलवार, 4 मार्च 2008

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का धुलाई भत्ता बढा

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का धुलाई भत्ता बढा

 

मुरैना 04 मार्च 2008/ राज्य शासन द्वारा नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दियों की धुलाई भत्ते की दर में 20 रुपये प्रतिमाह की वृध्दि करने का निर्णय लिया गया है। इस श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी धुलाई के लिये भुगतान की जाने वाली राशि 30 रुपये के स्थान पर अब 50 रुपये प्रतिमाह भुगतान की जायेगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कार्यालय में नियमित रूप से वर्दी पहनकर आने की शर्त पर यह भुगतान किया जायेगा। इस पर होने वाले व्यय की पूर्ति संबंधित विभाग के बजट प्रावधान से की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :