संस्कृत छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना 04 मार्च 08/ संस्कृत भाषा का अध्ययन करने वाले कक्षा 9 से 12 तक के नियमित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । समस्त संकुल प्राचार्यों से शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के नियमित विद्यार्थियों की सूची 10 मार्च तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संस्कृत प्रकोष्ठ में जमा कराने की अपेक्षा की गई है ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को 250 रूपये तथा कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को 300 रूपये की दर से छात्रवृति दी जायेगी । यह छात्रवृति दो वर्षो के लिए देय होगी । विद्यार्थी का 9 से 12 तक की कक्षाओं में संस्कृत विषय लेना और प्रत्येक कक्षा में संस्कृत विषय में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है । प्रतिवर्ष विद्यार्थी को नये उम्मीदवार के रूप में आवेदन करना होगा । पर्याप्त विद्यार्थी नहीं मिलने की स्थिति में आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को अंकों में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी । अन्य कोई भी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को इसछात्रवृति की पात्रता नहीं होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें