फसल संगोष्ठी आज
मुरैना 04 मार्च 2008/ कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना के प्रदर्शन क्षेत्र में बुधवार 5 मार्च को सांय 4.15 बजे से सांय 6.30 तक फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । संगोष्ठी में दस कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी गण तथा दो सौ से अधिक कृषक शामिल होंगे । संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारी कृषकों की जिज्ञासाओं का वैज्ञानिक समाधान सुझायेंगे तथा उन्नत कृषि हेतु मार्गदर्शन देंगे । संगोष्ठी का आयोजन दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है । संगोष्ठी का पूरे प्रदेशमें दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी होगा । केन्द्र निर्देशक दूरदर्शन ग्वालियर डा. आर.बी. भण्डारकर ने सभी किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें