अपराधी भागीरथ सिंह की गिरफतारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम घोषित
ग्वालियर 5 मार्च 08 । गिराय का पुरा मौज गौसपुरा थाना सराय छौला जिला मुरैना निवासी अपराधी भागीरथ सिंह पुत्र नवल सिंह परमान की गिरफतारी के लिये चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है ।
जारी आदेश में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि अपराधी भागीरथ सिंह पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्रकरण पंजीबध्द हैं । उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस अपराधी को बंदी बनाने या बंदी बनाने के लिये सही सूचना देगा या बंदी बनायेगा उस व्यक्ति को 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा । पुरस्कार वितरण के संबंध में चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक का निर्णय अंतिम होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें