जाको राखे साईंयां, नवजात शिशु को फेंक गयी कलयुगी मॉं
अतर सिंह डण्डोतिया ( तहसील संवाददाता)
मुरैना 4 मार्च 08, आज सिंहोनिया थानान्तर्गत खडि़याहार के निकट सिंहोनिया पुलिस ने नवजात शिशु बरामद किया है । इस शिशु को जन्म देने के बाद किसी कलयुगी मॉं ने मरने के लिये फेंक दिया था । लेकिन बच्चा पुलिस के हाथ लग गया और पुलिस उसे उठा कर मुरैना जिला चिकित्सालय में ले आयी वहॉं बच्चा स्वस्थ व जीवित है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें