दूध टैंकर ने युवक को कुचला, युवक की मौत
अतर सिंह डण्डोतिया (तहसील संवाददाता)
मुरैना । अभी समाचार लिखे जाने से एक घण्टे पहले लगभग सवा सात बजे मुरैना के रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे बने अम्बाह तिराहे के पास एक दूध के टैंकर ने 42-45 साल के एक युवक को कुचल कर मार डाला । दूध का टैंकर समाचार लिखे जाने तक पकड़ा नहीं जा सका था । (पुलिस द्वारा टैंकरों की धर पकड़ की जा रही है, और जॉंच एवं पूछताछ के बाद छोड़ा जा रहा है खबर लिखे जाने तक 16-17 टैंकरों की धर पकड़ पुलिस कर चुकी थी) युवक का शव पोस्टमार्टम हाउस में पहुँचा दिया गया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार टैंकर की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जायेगा । मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुयी है उसके चेहरे पर हल्की दाढ़ी है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें