स्वरोजगार योजना हेतु 25 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना 18 फरवरी 08 / जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की वित्त पोषित योजनाओं के लिए 25 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति डा. ओ.पी. जारौलिया के अनुसार ट्रेक्टर, ट्रॉली योजना में 4 हितग्राहियो का लक्ष्य मिला है । प्रत्येक इकाई की लागत 4 लाख 94 हजार रूपये रहेगी । टेक्सी डीजल योजना की इकाई लागत 3 लाख 80 हजार रूपये, जीप टेक्सी योजना की इकाई लागत 3 लाख 15 हजार रूपये, मारूति बैन योजना की इकाई लागत 2 लाख 80 हजार रूपये रहेगी तथा प्रत्येक योजना में एक-एक हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा । रेडीमेड गारमेंट, स्टेशनरी शॉप, जनरल स्टोर, किराना दुकान और फुटवियर शॉप योजना में 4-4 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । प्रत्येक इकाई की लागत एक लाख रूपये रहेगी । माइक्रों क्रेडिट योजना और महिला समृध्दि योजना में 40-40 हितग्राही लाभान्वित किये जायेंगे । इसके तहत प्रत्येक हितग्राही को 30 हजार रूपये का ऋण दिलाया जायेगा । स्व सहायता समूह योजना में 6 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है । प्रत्येक इकाई की लागत 30 हजार रूपये रहेगी ।
आवेदक का जिले का मूल निवासी होना जरूरी है । आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच तथा वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार रूपये और शहरी क्षेत्र में 55 हजार रूपये तक होना चाहिए । अनुदान की पात्रता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवेदकों को रहेगी । आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड और मतदाता परिचय पत्र की फोटो प्रति लगानी होगी । वाहन संबंधी प्रकरणों में आवेदक के पास बैद्य ड्रायबिंग लायसेंस तथा ट्रेक्टर- ट्राली और डेयरी योजनाओं में आवेदक के पास स्वयं की भूमि होना आवश्यक है । किसी शासकीय संस्था से पूर्व में ऋण ले चुके तथा डिफाल्टर आवेदक को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें