ट्रेक्टर ने ट्रेक्टर ठोका, एस.टी.डी. बूथ उड़ाई और पलट गया तीन घायल
अतर सिंह डण्डोतिया (तहसील संवाददाता)
मुरैना । जिले की कैलारस तहसील में आज कैलारस बस स्टैण्ड पर चौड़ा खरण्जा के पास एक खड़े ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.06डीए 3154 में पीछे से एक अन्य अज्ञात ट्रेक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे पहले से खड़ा हुआ ट्रेक्टर सामने बनी एक एस.टी.डी. बूथ में घुस गया, जिससे तीन लोग चोटिल होकर घायल हो गये ।
बाद में यह ट्रेक्टर नाले में जाकर पलट गया । ठोकर मारने वाला अज्ञात ट्रेक्टर का चालक अपने ट्रेक्टर को लेकर भाग गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें