दहेज की खातिर युवती को पीटा
मुरैना..दहेज की खातिर ससुराल वालों ने एक युवती के साथ मारपीट कर उसे प्रताउित किया पुलिसने मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंगावली तिराहे पर गत दिवस आरोपी बंटी राठोर गबबर ऊषा देवी राठोर ने एक राय होकर श्रीमती लक्षमी राठोर उम्र 32 साल की मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई पुलिस ने दहेज की खातिर युवती को प्रताडित करने वाले आरोपियों के बिरूद्ध धारा 498ए 324,34 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें