किशोरी और युवती से को छेडाखानी
मुरैना..दो जगहों पर मनचलों ने किशोरी एवं एक युवती के साथ बुरी नियत से छेडखानी की गई पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पुलिससूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया के हार में एक दलित किशोरी को अकेला पाकर गांव के ही विंकू उर्फ संतोष तोमर ने उसके साथ छेडखानी की विरोध करने पर आरोपी ने जातीय अपमान की गालियां दी पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 354 आईपीसी एवं हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है वही रिठोरा कला थाना क्षेत्र के ग्राम रूूंदका पुरा में आरोपी मूंगाराम कुशवाह ने अपने ही समाज की एक विवाहिता युवती को एकांत में पाकर उसे डरा धमका कर उसके साथ छेडखानी की गई।
पुलिस ने पीडित युवती की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 354 ,506 का मामला कायम कर पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें