वाणिज्य कर चौकी पर मारपीट करने वालों पर मामला कायम
मुरैना..सैल टेक्स वेरियर वाणिज्य कर चौकी पर गत दिवसमारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने की घटना पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस थाना सिविल लाईन में चौकी प्रभारी महादेव चौवे ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी महेश ,सुरेश ,पप्तू, नरेश निवासी मुरैना ने मारपीट करचोट पहुंचाई और शासकीय कार्य में बाधा डाली पुलिस ने धारा 353,332,341 का मामला कायम कर लिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें