मुरैना 12 मार्च 10, के.एस. आयल्स लिमिटेड मुरैना पर कल से चल रही आयकर छापे के बाद हालांकि इंटरनेट नेटवर्क जाम और अंधाधुंध बिजली कटौती के जरिये खबर को दबाने की पुरजोर कोशिशें कीं गयीं इसके बावजूद खबर रिस रिस कर बाहर निकलती रही । वहीं माफिया के पालतू मीडिया ने भी खबर का कचूमर निकालने में कोई कसर नहीं छोडी वहीं छापे में न केवल बेनामी अवैध संपत्ति का पर्दाफाश होता रहा वहीं भ्रष्टाचार गबन रिश्वत जमाखोरी मंहगाई और सांठ गांठ का भी तमाशा खुलता गया । इस सारे खेल और इसके खिलाडियों पर हम खबर जारी कर रहे हैं बिजली मिलते ही फोटो वीडियो आलेख व समाचार सब प्रकाशित कर दिया जायेगा । लेकिन जो राजफाश होकर सामने निकल कर आ रहे हैं उससे इसे रैकेट का पूरा मामला सी.बी.आई. को जाने के सौ फीसदी आसार बन गये हैं । हालांकि पैसा फेंकने का खेल कल से ही चालू हो चुका है लेकिन हमें नहीं लगता कि तेल माफिया रैकेट बच पायेगा । सी बी आई की ओर मामला जाने की संभावनाओं के मद्दे नजर जहाँ व्यापारीयों प्रशासनिक अधिकारीयों और नेताओं की रूह थरथरा रही है वहीं बैंको में भी अफरा तफरी और हडकंप मचा है । शायद ही कोई सरकारी विभाग बचे जिसके दामन तक इस धमाके की आग न पहुँचे । अभी तक की सारी कार्यवाहीयों में आयकर विभाग की यह सबसे बडी व बेहतरीन कार्यवाही है । जिसकी सारी चंबल ग्वालियर में जम कर जन प्रशंसा की जा रही है । अब माफिया के आपराधिक कार्यो और भ्रष्टाचार गबन रिश्वत आदि जैसे कई मामलों पर से पर्दे उठने अभी बाकी हैं । बिजली आने के बाद खास खबर .... अभी तो उनकी तिजोरी लगातार उगलने में लगी है । छापे की कार्यवाही अभी जारी है ......
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Available in 20 languages
http://mail.ovi.com
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें