सी.एम.ओ ऑफिस ने नदारद
बानमोर- नगर पंचायत में पदस्थ सीएम ओ के आफिस में न आने से लोग बेहद परेशान है। कर्मचारियों तथा नागरिकों ने बताया कि नगर पंचायत में पदस्थ नए सीएमओं ने चार्ज लेने के बाद ऑंफिस की सुध नही ली है। सी.एम.ओ. के आए दिन अनुपस्थित रहने के कारण नगर पंचायत के कर्मचारी भी नगर की सफाई की ओर ध्यान नही दे रहे है। नगर के वार्डो में चारो ओर गंदगी का साम्राज्य है लोगों को वार्डो की गलियों में निकलना मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी भी नहीं समय पर आते है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें