ट्रक की टक्कर से युवक की मौत ..मार्सल जीप की चपेट में आने से एक घायल
मुरैना ..दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने लापरवाह वाहन चालक कों खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज बामौर कस्वे में हाईवे पर ट्रक क्रमांक आर जे 11 जेए 4427 के चालक ने वाहन को तेजी व लारपवाही से चलाकर बामौर निवासी शिखरचंद जेन उम्र 20 साल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस थ्राना बामौर ने पुरूषोत्तम की शिकायत पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304ए का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम छेरा के सामने एम एस रोड पर गत दिवस मार्सल जीप क्रमांक एमपी06वी1649 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बंटी कुशवाह उम्र 22 साल को टक्कर मार कर घायल कर दिया घायल युवक कोइलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है। पुलिस ने फरियादी राकेश कुशवाह निवासी महावीरपुरा जौरा की शिकायत परजीप चालक के बिरूद्ध धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें