बुधवार, 10 मार्च 2010

कुकृत्य के बाद की थी बालक की हत्या

कुकृत्य के बाद की थी बालक की हत्या .मर्ग जांच के बाद हत्या का मामला कायम

मुरैना..दिमनी थाना क्षेत्र में बालक की संदिग्ध मौत की घटना में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद हत्या का मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बालक की हत्या से पूर्व आरोपियों ने उसके साथ अप्राकृतिक कुकृत्य किया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छिले दिनों दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जखोनागढी निवासी निक्की उर्फ संदीप राठोर उम्र 10 साल का खेत में शव मिलने के बाद शव का पोस्टर्माट कराया तथा मग्र कायम कर विवेचना की गई पोस्टर्माटम रिर्पोट में बालक की हत्या से पूर्व उसके साथ अप्राकृतिक कुकृत्य किया जाना बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपियों का अभी तक सुराग नही लगा है। अज्ञात  आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 302,377 का मामला कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :