अनुपस्थित सचिवों को नोटिस
मुरैना 19 अप्रैल 2009/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने रोजगार गारंटी योजना में किये गये व्यय की रोकड़वहीं (कैशबुक) के परीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले एक दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी किये हैं ।
विदित हो कि गत 6 अप्रेल को जनपद पंचायत पोरसा में ग्राम पंचायत बरबाई, अझेड़ा, अमिल्हेड़ा, हिंगावली, लुधावली, विण्डवा , रनहेरा, चापक , भदावली, खोयला, भजपुरा और कसमढ़ा के सचिवों की अनुपस्थिति के कारण कैशबुक का परीक्षण नहीं हो सका । इसके लिए इन सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र तामिल कराने हेतु
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें