सहारा के पत्रकार अनीष की मॉ कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष (अ.प्र.) का इन्तकाल
मुरैना 21 अप्रेल 09, दैनिंग राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के मुरैना ब्यूरो प्रमुख अनीष अफजल की मॉ श्रीमती मोहतरमा हसीना बानों जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का आकस्मिक इंतकाल हो गया हैं। इस दुखद घटना के समय सभी पत्रकार बंधुओं ने ईश्वर से इस गमगीन माहौल के समय सांत्वना बनाऐ रखने की प्रार्थना की। कांग्रेस की नैत्री के अचानक इंतकाल के बाद कब्रिस्तान में दफनाते समय सैकड़ों अल्पसंख्यक समाज के लोग, कांग्रेस नेता, तथा पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें