माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को ग्वालियर में
मुरैना 20 अप्रेल 09/ लोक सभा निर्वाचन के अन्तर्गत 01 मुरैना संसदीय क्षेत्र निर्वाचन हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वरका प्रशिक्षण 22 अप्रेल को अपरान्ह 3 बजे कमलाराजा गर्ल्स डिग्री कालेज हॉल नम्बर 2 ग्वालियर में आयोजित किया गया है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 250 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण के दौरान डाकमत पत्र या निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र की सुविधा देने हेतु निर्धारित फार्म वितरित किये जायेंगे । फोटो परिचय पत्र जारी करने के लिए सभी माइक्रो आब्जर्वर को अपने दो पास पोर्ट साईज फोटो ग्राफ्स लाने हेतु निर्देशित किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें