गुरुवार, 9 अक्टूबर 2008

आई.सी.डी.एस. सप्ताह का आयोजन

आई.सी.डी.एस. सप्ताह का आयोजन

मुरैना 7 अक्टूबर 08/ मुरैना गांव में संचालित पांच आंगनवाडी केन्द्रों का इकजाई आई.सी.डी.एस. सप्ताह एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में आयोजित किया गया ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच द्वारा की गई । मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे । ग्राम चिकित्सक परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) श्री उमेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि सक्सेना तथा आं.बा. कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आयोजन में भाग लिया ।आई.सी.डी.एस. सप्ताह कार्यक्रम में पोषण आहार की प्रदर्शनी, गर्भवती महिला की गोदभराई की गई एवं छोटे बच्चों को अन्न प्राशन्न कराया गया । कार्यक्रम में स्वस्थ बच्चों एवं स्वस्थ किशोरियों की प्रतियोगिता कराई गई । स्वस्थ बच्चों में कु. सलोनी एवं स्वस्थ किशोरियों में कु. मोहिनी को 11-11 रूपये का इनाम दिया गया । सभी बच्चों को बिस्कुट वितरित किये गये । कार्यक्रम के अन्त में परियोजना अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :