गुरुवार, 9 अक्तूबर 2008

अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को

अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को

मुरैना 7 अक्टूबर 08/ समुदाय में व्यक्तिगत स्वच्छता और समग्र स्वच्छता को बढावा देने के लिए 15 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा । इस कार्यक्रम को गिनीज बुक और लिमिका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा रहा है । यह कार्यक्रम समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मनाया जायेगा ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा 8 अक्टूबर को जनपद स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित है । इसमें प्रत्येक संकुल केन्द्र से तीन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा । संकुल केन्द्र स्तर पर 11 अक्टूबर तक स्वचछता मित्र शिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा । प्रत्येक गांव में छात्रों और शिक्षकों द्वारा 13 अक्टूबर को 11.30 बजे रैली निकाली जायेगी और किचिन शैड और स्कूल परिसर की साफ सफाई की जायेगी । हाथ धुलाई का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को दोपहर 12.45 बजे से 1.15 बजे तक सभी स्कूलों में एक साथ चलेगा । कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ एस.डी.एम., एस.डी.ओ.पी. और सी.ई.ओ. जनपद द्वारा किया जायेगा । इस अवसर पर व्यक्तिगत और स्कूल परिसर की सफाई के लिए शपथ ली जायेगी । हाथ धुलाई के पश्चात दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक सभी चिन्हित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत खीर-पूड़ी, लड्डू और आलू गोभी की सब्जी का विशेष भोज वितरित किया जायेगा । जिला परियोजना समन्वयक को कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :