सी.सी.रोड के लिए दो लाख रूपये मंजूर
मुरैना 30 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर जौरा जनपद के ग्राम हड़वांसी में सी.सी.रोड़ निर्माण के लिए दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । बागचीनी चौखट्टा भारद्वाज वाली गली ग्राम पंचायत उरहेड़ी में विधायक निधि से सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए जारी 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के दिशा निर्देशों के अनुरूप न होने से निरस्त कर दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें