रविवार, 5 अक्तूबर 2008

खाता न खोलने पर शाखा प्रबंधक को चेतावनी

खाता न खोलने पर शाखा प्रबंधक को चेतावनी

मुरैना 1 अक्टूबर 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मजदूरों के बैंक खाता खोलने में अनावश्यक विलंब करने पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ऐसाह (रानपुर) और बानमोर के शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी गई है । कार्य व्यवहार में सुधार न होने पर बैद्यानिक कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ऐसाह शाखा में पदस्थ श्री चतुर्वेदी द्वारा ग्राम पंचायत गोठ के सचिव श्री बीरेन्द्र सिंह परमार और उनके साथ आये मजदूरों को गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का दे कर वाहर निकलवा दिया गया और मजदूरों की पास बुक जारी नहीं की गई । इसी प्रकार सरपंच ग्राम पंचायत गुलेन्द्र के अनुसार बानमोर शाखा में मजदूरों के नवीन खाते नहीं खोले जा रहे हैं और इसके लिए अनावश्यक चक्कर लगवाये जा रहे हैं । शाखा प्रबंधकों को सचेत किया गया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम शासन की महत्वपूर्ण योजना है । इसमें किसी भी तरह की उदासीनता वर्दाश्त नहीं की जायेगी । मजदूरों को मजदूरी का भुगतान समय पर सुनिश्चित कराने के लिए शीघ्र ही मजदूरों के खाते खुलवाने के निर्देश शाखा प्रबंधक को दिए गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :