शा.मा. विद्यालय परसोटा के जन शिक्षक निलंबित
मुरैना 4 अक्टूबर 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की जानकारी के अनुसार शासकीय मा.वि. परसौटा के जन शिक्षक श्री रमेश त्यागी का उत्तर संषोषजनक नहीं पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी जौरा द्वारा शिक्षा गारंटी शाला शंकरपुर का दोपहर 1.45 बजे निरीक्षण किया निरीखण के समय शाला बंद पाई गई । ग्राम वासियों द्वारास्कूल में मध्यान्ह भोजन का वितरण पिछले तीन दिन से नहीं होना बताया गया । इस आशय की जानकारी लेने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा 25 अगस्त को जन शिक्षक श्री रमेश त्यागी को शा.मा.वि. निमास विकास खण्ड पहाडगढ़ की ओर कारण बताओं से सूचना पत्र जारी कर दिया जिसमें 7 दिवस तक उत्तर चाहा गया था । श्री त्यागी ने अपने उत्तर में बताया कि उनकी ङयूटी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेबिल आफीसर के रूप में लगी होने से मानीटरिंग कार्य नियमिति रूप से नहीं होना स्वीकार किया गया, जबकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन के साथ किये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये थे । संबंधित ने उक्त कार्य के साथ अपने क्षेत्र की शालाओं की मानीटरिंग कार्य भी सम्पादित किये जाने हेतु अपने उत्तर में उल्लेख किया गया है, किन्तु इस हेतु उनकी ओर से प्रतिवाद के साथ कोई ठोस अभिालेख नहीं पाया गया ओर न ही अपने भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं वास्तिवित भ्रमण का कोई अभिालेख प्रस्तुत नहीं किया गया । इस कारण इनका उत्तर संतोष जनक नहीं पाये जाने पर श्री त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वय पहाडगढ़ किया जाता है । श्री त्यागी को निलंबित अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पत्रता होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें