एक दर्जन वाहन स्वामियों के परमिट निरस्त
मुरैना 7 अक्टूबर 08/ संभागायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री एस.डी.अग्रवाल ने मोटरयान अधिनियम की धारा 86 के अंतर्गत वाहनों का संचालन नियमित रूप से नहीं पाये जाने पर एक दर्जन वाहन स्वामियों के स्थाई परमिट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये हैं ।
सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री शशिभूषण सिंह के अनुसार सर्वश्री दिलीपसिंह परमार का सांगोली से मुरैना, श्री निवास उपाध्याय का मुरैना से ग्वालियर, मलखानसिंह जादौन का चिन्नोनी से मुरैना, राधाचरण शर्मा का अम्बाह से उसेदघाट, हरचरण लाल गुप्ता का ग्वालियर से सबलगढ, सतेन्द्र सिंह परमार का मुरैना से पोरसा, केशव पाठक का ग्वालियर से मुरैना, रामप्रकाश शर्मा का तिलावली से मुरैना, बृजराज सिंह सिकरवार का चिन्नोनी से पोरसा, शशिकांत शर्मा का रघुनाथपुर से सबलगढ, गजेन्द्र सिंह सिकरवार का झुण्डपुरा से अम्बाह और राधाचरण शर्मा का अम्बाह से उसेदघाट तक का स्थाई परमिट वाहनों के अनियमित संचालन के कारण निरस्त कर दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें