मंगलवार, 15 जुलाई 2008

कैलारस में वाटर शेड प्रोजेक्ट बनेगा

कैलारस में वाटर शेड प्रोजेक्ट बनेगा

मुरैना 15 जुलाई 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने मिली वाटर शेड सरसौनी के परियोजना अधिकारी श्री नीरज शर्मा को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत विकास खण्ड कैलारस के अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों के लिए वाटर शेड प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए है । विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वाटर शेड प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु अनुरोध किया गया था।

इसी प्रकार जनपद पंचायत सबलगढ़ के अध्यक्ष ने ग्राम बरेठा, निवाढ़ी, केमारा खुर्द, गोन्दोली, गलोरा, बन्थर और कछन्दा में वाटर शेड परियोजना की मांग की है । मिली वाटर शेड बामसोली के परियोजना अधिकारी श्री राजवीर सिंह जादौन को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत उक्त ग्रामों का वाटरशेड प्रोजेक्ट सात दिवस में तैयार कर प्रस्तुत करने की ताकीद की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :