चार सहायक शिक्षक निलम्वित
मुरैना 11 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामकिंकर गुप्ता ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में चार सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । निलम्वन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय अम्बाह रहेगा ।
उल्लेखित है कि सहायक शिक्षक कुथियाना श्री पवन शर्मा की मतदान केन्द्र क्रमांक 9 माध्यमिक विद्यालय कुथियाना, सहायक शिक्षक कुथियाना श्री बलवीर शर्मा की मतदान केन्द्र क्रमांक 8 प्राथमिक विद्यालय कुथियाना, सहायक शिक्षक चांदपुर श्री जगदीश सिंह यादव की मतदान केन्द्र क्रमांक 31 प्राथमिक विद्यालय चांदपुर और सहायक शिक्षक चांदपुर श्री धर्मवीर सिंह तोमर की मतदान केन्द्र क्रमांक 32 माध्यमिक विद्यालय चांदपुर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु बी एल ओ के रूप में डयूटी लगाई गई थी । एस डी ओ के निरीक्षण के दौरान उक्त सभी बी एल ओ मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये ।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अम्बाह के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर उक्त सहायक शिक्षकों कोर् कत्तव्य निर्वहन में लापरवाही और निर्वाचन कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें